Breaking News

Shubman Gill ने पिच बदलने के विवाद पर दिया मजेदार जवाब, नहीं रोक पाएंगे हंसी- Video

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री कर ली है। पहले 397 रनों का बड़ा स्कोर टीम इंडिया ने बनाया, फिर न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ही समेट दिया। ये मैच शुरू होने से पहले विवादों में घिर गया था। वहीं डेली मेल में दावा किया गया था कि मुकाबला फ्रेश पिच पर खेला जाना था लेकिन बाद में बदलकर इसे उस पिच पर कराया जा रहा है जहां 2 मैच पहले खेले जा चुके हैं। इन आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुबमन गिल से सवाल किया गया। 
 वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला पिच नंबर 7 पर खेला जाना था, लेकिन इसे पिच नंबर 6 पर कराए जाने पर फैसला किया गया जहां भारत और श्रीलंका समेत 2 मैच पहले खेले जा चुके थे। आरोप ये था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारतीय स्पिनर्स गेंदबाजों को मदद मिले, हालांकि, मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला नहीं कि पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही हो। 
वहीं मैच के बाद गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि, पिच बदलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे तो क्या इससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कोई दबाव था, आपके बीच बातचीत हो रही थी? गिल ने इस पर जवाब दिया और फिर हॉल में बैठे सभी हंसने लगे। 
दरअसल गिल ने कहा कि, मुझे तो आपसे पता चल रहा है कि पिच को लेकर विवाद हो रहा था। क्या विवाद हुआ था वैसे? अपनी पारी को लेकर गिल ने कहा कि उनका शतक पूरा हुआ या नहीं ये जरूरी नहीं बल्कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम जीत गई ये अहम है। 

बता दें कि, गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 66 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी जड़े। 

Loading

Back
Messenger