Breaking News

Shubman Gill ने अहमदाबाद में किया अभ्यास, IND vs PAK मैच में खेल सकते हैं

14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुबमन गिल ने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। गिल बुधवार देर रात चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे। जिसके बाद गुरुवार की दोपहर वो स्टेडियम पहुंचे और नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्हें प्रैक्टिस करते देख पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने की उम्मीद जगी है। 
बता दें कि, अहमदबादा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट जगत की दो चिर परिचित प्रतिद्वंदी टीमें आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं वहीं दोनों ही वर्ल्ड कप में अभी तक दो-दो मुकाबले खेल चुकी है जिसमें दोनों को लगातार जीत हासिल हुई है। 

वहीं शुबमन गिल अभी तक एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाए हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें डेंगू हो गया था, उनके प्लेटलेट्स गिरने के बाद उन्हें चेन्नई स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, अब वह ठीक हैं और अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ चुके हैं। 

हालांकि, ये अभी तय नहीं है कि, गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे कि नहीं। लेकिन उनके नेट्स पर प्रैक्टिस करने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिट हैं। इससे पहले भारतीय टीम द्वारा खेले गए दो मुकाबले पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान में उनकी जगह ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। अगर गिल की फिटनेस को लेकर हल्का सा भी संदेह होगा तो टीम मैनेजमेंट उन्हें खिलाने की जल्दबाजी नहीं करेगा। वैसे भी टीम इंडिया ने दोनों मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में आगे और भी कई अहम मैच खेले जाने हैं। लेकिन अगर वह मैच के लिए फिट हैं तो ज्यादा संभावना है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger