भारतीय स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल ने सितंबर महीने के आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम किया है। गिल को ये अवॉर्ड सितंबर में भारत की एशिया कप जीत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
गिल ने मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़ते हुए अपना 2023 का दूसरा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया है। सिराज और मलान ने भी सितंबर महीने में सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
शुबमन गिल फिलहाल डेंगू से उबर रहे हैं और इसकी वजह से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए भारत के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए। शुबमन का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अभी भी तय नहीं है।
The young India batter was stellar in September ⭐
More as Shubman Gill claims ICC Player of the Month honours 👇https://t.co/cQKOEsc8Jx
— ICC (@ICC) October 13, 2023
गौरतलब है कि, आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने गिल मौजूदा समय में शादनार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल में दमदार प्रदर्शन किया है और वह अगस्त के प्लेयर ऑफ द मंथ रहे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम से बादशाहत छीनने से बस कुछ ही कदम दूर हैं।