Breaking News

सिमरन शेख की ये ख्वाहिश विराट कोहली करेंगे पूरी! WPL 2025 Auction में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं

हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन खत्म हुआ। इस नीलामी में सिमरन शेख को सबसे महंगी खिलाड़ी को तौर पर बिकीं। सिमरन को गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। मुंबई में जन्मी सिमरन ने धारावी की झुग्गियों में रहते हुए बेहद मुश्किल वक्त देखआ है। उन्हें लोगों के ताने बर्दाश्त करने पड़े हैं। वहीं 22 वर्षीय इस खिलाड़ी का एक ख्वाब है, जो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरा कर सकते हैं।
दरअसल, सिमरन अपने फेवरेट क्रिकेटर कोहली से मिलना चाहती हैं। एएनआई से बात करते हुए सिमरन ने कहा कि, मुझे विराट कोहली सर बहुत पसंद हैं। मुझे उनसे मिलना है। कोहली से मिलना मेरा सपना है। उन्होंने कहा कि, मेरा सफर अभी शुरू हुआ है। मैं अपना बेस्ट देना चाहती हूं। कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। मुझे एक और जर्सी चाहिए, जो इंडिया की जर्सी है। मैं उस सपने का पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। क्रिकेट के प्रति सिमरन का जुनून बचपन में गली क्रिकेट से शुरू हुआ था। 
सिमरन जब धारावी में खेलती थीं तो आसपान के लोग उनके माता-पिता को बेटी से घर के काम करने की सलाह देते थे। उन्होंने बताया कि जब मैं बचपन में गली क्रिकेट खेलती थी तो लोग बोलते थे कि लड़की होकर लड़कों के साथ खेलती है। जा घर पर कोई काम कर। मेरे मां-बाप को ताने देते थे। उसने लोग बोलते थे कि अपनी बेटी को घर का काम सिखाओं, बर्तन धुलवाओ। लेकिन मैंने ठान रखा था कि कुछ करना है और आगे खेलना है। मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं।

Loading

Back
Messenger