पेरिस ओलंपिक में जीत से आगाज करने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कहा कि तेलुगु सिनेमा के अनुभवी अभिनेता चिरंजीवी और उनके परिवार का उनका पहला मैच देखने के लिए आना ‘सुखद आश्चर्य’ था।
सिंधू ने रविवार को यहां महिला एकल ग्रुप चरण के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज की।
इंस्टाग्राम पर सिंधू ने भारतीय ध्वज के साथ चिरंजीवी, उनके बेटे और ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण, उनकी बहू उपासना कामनेनी और उनकी पत्नी सुरेखा कोनिडेला की फोटो साझा की।
उन्होंने स्टार चिंरजीवी की 13 महीने की पोती क्लिन कारा कोनिडेला का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘ओलंपिक में सबसे प्यारा आश्चर्य पेरिस में मेरे पहले मैच के लिए चिरु अंकल और पूरे परिवार का होना था जिसमें प्यारी कारा भी शामिल थी।