Breaking News

छह टीमों की टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट लीग मार्च में

छह टीमों की टेनिस गेंद क्रिकेट लीग टी10 प्रारूप में यहां अगले साल दो से नौ मार्च तक खेली जायेगी जिसमें सभी 19 मैच क्रिकेट स्टेडियम के भीतर होंगे।
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में मुंबई , हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की फ्रेंचाइजी आधारित टीमें होंगी।

हर टीम में 16 खिलाड़ी और छह सहयोगी स्टाफ होंगे जिनकी कुल फीस अधिकतम दस लाख रूपये होगी। इसके अलावा एक मेंटोर भी होगा मसलन एक पूर्व रणजी खिलाड़ी जिसकी फीस 15 लाख रूपये होगी। हर टीम का एक सेलिब्रिटी एंकर मालिक होगा।

हर टीम के पास खर्च करने के लिये एक करोड़ रूपये होंगे और हर खिलाड़ी की नीलामी के लिये बेस प्राइज तीन लाख रूपये होगी जबकि अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
खिलाड़ियों की नीलामी यहां 24 फरवरी को होगी।

भारत के पूर्व मुख्य कोच और कप्तान रहे रवि शास्त्री लीग के कमिश्नर होंगे। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोल काले कोर समिति के सदस्य होंगे।

Loading

Back
Messenger