Breaking News

IND W vs SA W: स्मृति मंधाना ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, वनडे करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती चली गई। 99 रन पर ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, हालांकि, सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को संकट से उबारा है। 
मंधाना ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, उनके वनडे करियर का ये 27वां अर्धशतक है। दूसरे छोर पर लगातार विकेटों का अंबार लग रहा था जबकि दूसरी छोर पर मंधाना टिकी हुई थीं। उन्होंने शेफाली वर्मा (7) के सात पहले विकेट के लिए 15, डायलन हेमलता (12) के  साथ दूसरे विकेट के लिए 17, कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 23, जेमिमाह रोड्रिग्ज (17) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और रिचा घोष (3) के सात पांचवें विकेट के लिए सात रनों की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच छठे विकेट के लिए 35 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 
इसके सात ही मंधाना महिला क्रिकेट में उन सलामी बल्लेबाजों कि लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने महिला वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर किया है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 32 बार 50 प्लस स्कोर के साथ पहले नंबर पर हैं। चार्लोट एडवर्ड्स (28) दूसरे और मंधाना (27) तीसरे नंबर पर हैं। 

Loading

Back
Messenger