Breaking News

Smriti Mandhana जुड़ी RCB के साथ, Virat के साथ भी शेयर करती हैं खास कनेक्शन

भारत में पहली बार महिला प्रीमियर लीग के लिए 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी हुई। इस नीलामी में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली खिलाड़ी बन गई है। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए हुई नीलामी में पांच टीमों ने कुल 87 खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई है। इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगी है। ऑक्शन के लिए कुल 409 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई थी।

बता दें कि इस नीलामी में स्मृति मंधाना सबसे मंहगी खिलाड़ी के तौर पर बिकी है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। स्मृति मंधाना अब महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी पहनकर खेलती हुई नजर आएंगी। बता दें कि स्मृति मंधाना के अलावा आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली है जिन्हें वर्ष 2008 में टीम में शामिल किया गया था। दोनों ही खिलाड़ियों के टीम में चुनने पर एक बार फिर दोनों की चर्चा होने लगी है। आपको बताते हैं स्मृति मंधाना और विराट कोहली के बीच कई समानताएं भी है।

– स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर है। बता दें कि वर्ष 2008 में मलेशिया में अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के साथ जुड़े थे। विराट कोहली से टीम को काफी उम्मीदें थी। आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में भी विराट को प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी। इस पहले मुकाबले में विराट ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि स्मृति मंधाना पहले से ही महिला क्रिकेट में एक सुपरस्टार हैं। स्मृति का नाम महिला क्रिकेट की दुनिया में महान बल्लेबाजों में होता है। स्मृति ने भारत के लिए 193 मुकाबले खेले है। उन्होंने इन मुकाबलों में 6000 से अधिक रन मारे है। वहीं अब आरसीबी को भी उम्मीद है कि ऐसा ही दमदार प्रदर्शन महिला आईपीएल में भी स्मृति दिखाएं। वो समय पड़ने पर हमेशा टीम के लिए दमदार और शानदार प्रदर्शन करती है।

– जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को आरसीबी की टीम ने 30,000 अमेरीकी डॉलर में खरीदा था। अंडर 19 के किसी खिलाड़ी को मिली ये सर्वाधिक राशि थी। वहीं इस वर्ष स्मृति को टीम ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खरीदी गई स्मृति सबसे महंगी खिलाड़ी है। माना जा रहा है कि विराट की तरह स्मृति को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने बेड़े में शामिल करना चाहती थी।

– विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ना सिर्फ भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं बल्कि दोनों एक ही जर्सी का नंबर भी पहनते है। विराट कोहली और स्मृति मंधाना की जर्सी का नंबर 18 है। दोनों ने अपने करियर में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि स्मृति आरसीबी के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हुए ही दिखाई देंगी।

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम अब तक पुरुष आईपीएल में एक भी खिताब अपने कब्जे में नहीं कर सकी है। ऐसे में स्मृति मंधाना कोशिश करेंगी की आरसीबी को खिताब जीताकर वर्षों की इस कसक को पूरा किया जाए। ये भी माना जा रहा है कि भारतीय टीम की उपकप्तान को आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है। 

Loading

Back
Messenger