Breaking News

इंग्लैंड में आग उगल रहा स्मृति मंधाना का बल्ला, अनोखा कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इन दिनों इंग्लैंड में अपने बल्ले से कहर बरपा रही है। दरअसल, ‘द हंड्रेंड’ (The Hundred) में वो एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करती दिख रही हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया है। लेकिन अब वो इंग्लैंड में अपनी परचम लहराती नजर आ रही हैं। बता दें कि, मंधाना सदर्न ब्रेव टीम की ओर से खेलती हैं। 

सदर्न ब्रेव की टक्कर वेल्स फायर के साथ देखने को मिली। जिसमें वेल्स ने सदर्न की टीम को 4 रन से हरा दिया, लेकिन बावजूद इसके स्मृति मंधाना के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। 

स्मृति मंधाना ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स 

वहीं मैच के दौरान वेल्स फायर की तरफ से हेली मैथ्यूज सदर्न ब्रेव की जीत के सामने दीवार बन गईं। उन्होंने पहले बल्ले से 67 रन की ताबड़तोड़ पारी से अपनी टीम को 167 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन सदर्न ब्रेब को वेल्स फायर की गेंदबाजों ने 9 रन नहीं बनाने दिए। इस दौरान स्मृति मंधाना ने एक समय पर वेल्स फायर की सांसे अटका दी थी। उन्होंने व्याट के साथ 96 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की। उन्होंने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेल दो रिकॉर्ड एक-एक ध्वस्त कर दिए हैं। 

इसके साथ ही मंधाना द हंड्रेड में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 5 अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया है। इस मामले में मंधाना ने अपनी टीम की साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स और डेनियल व्याट को भी पछाड़ दिया है।  

Loading

Back
Messenger