भारतीय टीम की धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोलता है। अब उनका बल्ला द द हंड्रेड में धमाल मचा रहा है। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रही स्मृति मंधाना इन दिनों द हंड्रेड खेलती दिख रही है। द हंड्रेड में एक अगस्त को खेले गए मुकाबले में स्मृति ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि द हंड्रेड 100 बॉल फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें पुरुष और महिला दोनों के ही टूर्नामेंट होते है। इस वर्ष इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में ही स्मृति मंधाना ने भी हिस्सा लिया है, जो टी20 विश्व कप के बाद से ही इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रही थी। इसी बीच अब द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए 36 गेंदों में 55 रन ठोके। स्मृति की ये पारी बेहद ही खास रही क्योंकि उन्होंने इस पारी में फिर से साबित कर दिया की वो शानदार बल्लेबाज है।
कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले स्मृति ने इस मैच में भी ऐसी पारी खेली जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया और साथ ही अपनी टीम को भी जीत दिलाई। सदर्न ब्रेव ने ये मैच 27 रन से जीता। स्मृति ने इस पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने मात्र आठ गेंदों में 36 रन बना दिए। स्मृति की ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई। स्मृति को इस शानदार और धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
बता दें कि इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 27 रनों से हरा दिया। मुकाबले में सदर्न ब्रेव की टीम ने पहले बल्लेबाजी की ओर 100 गेंदों में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ट्रेंट रॉकेट्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी। 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी। ट्रेंट रॉकेट्स ने 27 रन से मुकाबला गंवाया जिससे साउदर्न ब्रेव को जीत मिली।