Breaking News
-
7 लाख रुपये के इनामी 27 वर्षीय नक्सली ने महाराष्ट्र के गोंदिया में आत्मसमर्पण कर…
-
दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं।…
-
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,…
-
राजधानी दिल्ली में अगले साल होने जा रहे चुनाव में करावल नगर विधानसभा सीट पर…
-
ओटोटी देखने का क्रेज आजकल युवाओं में काफी बढ़ गया है। अगर आप भी ओटीटी…
-
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का…
-
श्रीनगर । पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित…
-
आज बात उसकी करेंगे जिसकी बात पूरा देश कर रहा है। बात महाकुंभ की, दुनिया…
-
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली लोकसभा चुनाव में भले सातों सीटें जीत जाती है लेकिन पिछले…
-
भले ही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली की सत्ता…
भारत और वेस्टइंडीज की टीम 15 फरवरी को विश्व कप के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी टीम में शामिल हो सकती है। इसकी संभावना खुद भारत के गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली ने जताई है।
भारतीय स्टार बल्लेबाज 26 वर्षीय स्मृति मंधाना उंगली की चोट के कारण भारत के शुरुआती ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकी थी। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूलैंड्स में होने वाले मुकाबले में वापसी करने के लिए स्मृति तैयार है। उन्होंने प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया है। गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली ने कहा कि वह बहुत मेहनत कर रही है और प्रशिक्षण के बाद उसका आकलन किया जाएगा। उम्मीद है कि वो सेशन के अंत तक ठीक होगी।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम बुधवार को केपटाउन में टूर्नामेंट के अपने ग्रुप 2 के मुकाबले में आमने सामने होंगी। वर्तमान में भारतीय टीम एक मैच में एक जीत और दो अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम दो मुकाबलों में जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में जेमिमा ने दमदार पारी खेली थी। जेमिमा ने 38 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। कूली ने कहा कि खिलाड़ी अपनी खुद की पर्फॉर्मेंस को देखकर उसमें बदलाव करने में काफी अच्छे से माहिर है। दीप्ति हमारी टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है जो आने वाले दिनों में दमदार पारियां खेलेगी। उन्होंने कहा कि यह टी20 की प्रकृति है, लेकिन उसने उच्च दबाव वाली परिस्थितियों में गेंदबाजी की और हमें विश्वास है कि उसने अच्छा काम किया, जिसे आगे भी जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम भी दीप्ति शर्मा के आक्रामक रुख के प्रति पूरी तरह से जानकार है। दीप्ति शर्मा ने हाल ही में जनवरी की दो त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान दमदार प्रदर्शन किया है। दीप्ति शर्मा ने 29 रन देकर दो विकेट झटके थे और तीन विकेट लेकर 11 रन दिए थे। एक मुकाबले में भारत को 56 रन से और दूसरे में आठ विकेट से जीत मिली थी। इस मुकाबले में दीप्ति के दमदार प्रदर्शन के कारण वेस्ट इंडीज की टीम काफी परेशान और दुखी नजर आई थी। ऐसे में विश्व कप के मुकाबले में इस हार का बदला भी वेस्टइंडीज की टीम लेना चाहेगी।