Breaking News

एक नजर स्नेहा राणा के करियर पर, जो टेस्ट मैच में 10 विकेट ले कर बनीं भारत की पहली महिला स्पिनर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिालफ एकमात्र टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। दरअसल, चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच में इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कुल 10 विकेट (10/188) चटकाए हैं। वह किसी टेस्ट मुकाबले में ऐसा करने वाली भारती की पहली महिला स्पिनर बनी हैं। 
मजेदार बात ये है कि, स्नेह ने पहली पारी में 8 विकेट लिए और दूसरी पार में दूसरा विकेट लेते ही ये उपलब्धि उन्होंने अपने नाम कर ली थी। 
झूलन गोस्वामी के बाद स्नेह
बता दें कि, भारतीय महिला गेंदबाजों में स्नेह राणा से पहले सिर्फ झूलन गोस्वामी ने किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके थे। पूर्व भारतीय दिग्गज गोस्वामी ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टांटनन में खेले गए मैच में कुल 78 रन देकर 10 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया था। गोस्वामी ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे। उस दौरान भारत ने इंग्लैंड को पटखनी दी थी। 
स्नेह राणा ने पहली पारी के दौरान झटके 8 विकेट 
स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 77 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए थे। ये किसी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श है। उनसे पहले भारत की पूर्व गेंदबाज नीतू डेविड ने 1995 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 53 रन देकर 8 विकेट लिए थे। इसी लिस्ट में गार्गी बनर्जी (6/9 vs NZ 1995) तीसरे, डायना एडुल्जी (6/64 vs AUS, 1984) चौथे और शुभांगी कुलकर्णी (6/99 vs AUS, 1977) 5वें नंबर पर है। 
स्नेह राणा का टेस्ट करियर
वहीं स्नेह के टेस्ट करियर की बात करें तो, साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था। वह अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसकी 7 पारियों में 20.95 की औसत से 23 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।  साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 30.25 की औसत से 121 रन भी बना चुकी हैं। इसमें 80 नाबाद रन की पारी एकमात्र अर्धशतक रही है। वह 1 बार शून्य पर भी आउट हुई हैं। 

Loading

Back
Messenger