Breaking News

Hardik Pandya Birthday: कभी खाने के पैसे बचाकर खरीदते थे क्रिकेट किट, हार्दिक पांड्या ऐसे बनें भारतीय टीम का हिस्सा

आज यानी की 11 अक्तूबर को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। हार्दिक ने अपनी मेहनत के दम पर वह मुकाम हासिल किया जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है। इस सफर को तय करना हार्दिक के लिए आसान नहीं रहा। लेकिन उन्होंने अपने संघर्षों को खुलकर जिया और वह आज भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। क्रिकेटर का बचपन मुश्किलों में बीता है और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर शोहरत का स्वाद चखा है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
परिवार और क्रिकेट जर्नी
हार्दिक के पिता हिमांशु गुजरात के सूरत में फाइनेंस का व्यापार करते थे। साल 1998 में उनके पिता ने काम बंद कर दिया और परिवार सहित वडोदरा आ गए। हार्दिक के पिता खुद एक क्रिकेट प्रेमी रहे थे, ऐसे में पिता को देखकर हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल को क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली। घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के बाद भी उनके पिता ने हार्दिक और क्रुणाल को किरण मोरे अकादमी में भेजा, जहां से पांड्या ब्रदर्स के क्रिकेटर बनने की जर्नी शुरू हुई।
भले ही हार्दिक का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, लेकिन हार्दिक का क्रिकेट के प्रति प्यार देखने लायक था। हार्दिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वह दिन भी देखे हैं, जब नाश्ते और डिनर में उनको सिर्फ मैगी खाकर काम चलाना होता था और जो पैसे बचते उससे वह क्रिकेट किट खरीदते थे।
ऐसे हुई शुरूआत
फिर वह दिन आया जब आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2015 में उनको खरीद लिया। मुंबई टीम के साथ जुड़ने के बाद हार्दिक इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें। साल 2015 में उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज की कमी को हार्दिक ने पूरा किया। साल 2018 से एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक ने अपनी पहचान बनाई।
 
इसी साल से उनका एशिया कप का सफर शुरू हुआ। हालांकि यह सीजन उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उनकी पीठ में चोट लग गई। जिसके बाद वह कुछ मैच मिस कर बैठे। स्वस्थ होने के बाद उनकी फिर टीम इंडिया में वापसी हुई और वापसी के बाद वह फिर चोटिल हो गए।
आईपीएल
बता दें कि साल 2024 में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई। इस दौरान उनको टीम की कमान सौंपी गई। लेकिन इस दौरान उनका परफॉमेंस बेहद खराब रहा। जिसके कारण उनसे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया।
निजी जीवन
हार्दिक पांड्या के जीवन में फिर मुश्किलें आईं और उनकी लेडी लव ने हार्दिक का साथ छोड़ दिया। साल 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। बता दें कि दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटपट होने लगी और दोनों की राहें अलग हो गईं। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगस्त्य है। जिसकी दोनों मिलकर परवरिश करेंगे।

Loading

Back
Messenger