भारत में आर्म रेसलिंग फैंस के लिए खुश खबरी है। जल्द ही देश में प्रो पंजा लीग का आयोजन किया जाएगा। फैंस इस लीग के आयोजन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस लीग के लिए अब आधिकारिक ब्रॉडकास्टर की घोषणा हो गई है। इस लीग का पहला सीजन सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके लिए लीग और चैनल के बीच साझेदारी हुई है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता परवीन डबास और प्रीति झांगियानी ने वर्ष 2020 में इस प्रो पंजा लीग को लॉन्च किया था। वहीं अब इस लीग को सोनी के चैनलों पर फैंस देख सकेंगे। लीग सीजन के सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी पर प्रसारित किया जाएगा।
इस लीग ने अपनी स्थापना किए जाने के बाद से ही देश भर में कई प्रमोशनल इवेंट्स को आयोजित किया है। लीग के लिए कई रैंकिंग टूर्नामेंट्स भी आयोजित हुए है। रैंकिंग टूर्नामेंट के दो संस्करणों के अलावा कई मेचा मुकाबले आयोजित किए गए है। बता दें कि पंजा स्पोर्ट्स भारत के कई इलाकों में काफी मशहूर है। इस खेल को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिलता है।
गौरतलब है कि जुलाई 2022 में ग्वालियर में प्रो पंजा रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुका है। इस आयोजन में सोशल मीडिया पर 21.5 करोड़ से अधिक व्यू सफलतापूर्वक मिले थे। इन व्यूज से साफ है कि दर्शकों के बीच पंजा टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है।
वहीं इस आर्म रेलसिंग टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में देश भर के आर्म रेसलर हिस्सा लेंगे जो अलग अलग वर्गों में खेलते हुए नजर आएंगे। माना जा रहा है कि इस लीग के शुरू होने के बाद इस खेल को देश के कोने कोने तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
तीन श्रेणी में होगा आयोजन
इस खेल का आयोजन तीन अलग अलग श्रेणियों में किया जाएगा। इसमें पुरुष, महिला और दिव्यांग श्रेणी शामिल है। अलग अलग श्रेणियां होने से हर वर्ग का इस लीग में उत्साह बनेगा। इस लीग के आयोजन से साफ है कि देश में दर्शक घरेलू लीग्स को काफी पसंद करते है। वहीं अब इस लीग के जरिए दर्शकों को उत्साह और रोमांच मिलेगा।