Breaking News

Virat Kohli को 50वें शतक पर सौरव गांगुली ने दी बधाई, कहा- ‘कोहली का करियर अभी खत्म नहीं हुआ’

विराट कोहली की 50वीं शतकीय पारी के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि यह खिलाड़ी अपने करियर में अभी कई और उपलब्धि हासिल करेगा।
कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान अपना 50वां वनडे शतक बनाया और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से एक शतक आगे निकल गए।

कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पत्रकारों से कहा, ‘‘ कोहली की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए काफी जतन करने होंगे। उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। यह कमाल की उपलब्धि है।’’
गांगुली ने इस मौके पर आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत इस समय अविश्वसनीय क्रिकेट खेल रहा है। चाहे वो रोहित शर्मा हों, शुभमन गिल हों, श्रेयस अय्यर हों या फिर गेंदबाज। यह एक संपूर्ण टीम है, इस टीम में जबरदस्त प्रतिभा है। लेकिन हमें एक समय में एक मैच के बारे में सोचने की जरूरत है।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व प्रमुख ने कहा कि वानखेड़े मैदान की पिच  में कुछ भी गलत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘ जिस पिच पर वे खेल रहे है वह अच्छी पिच दिख रही है। यह दोनों टीमों के लिए समान है। वानखेड़े की पिच में कुछ भी गलत नहीं है।

Loading

Back
Messenger