Breaking News

wrestlers’ protest पर बोले सौरव गांगुली, मैं वास्तव में नहीं जानता वहां क्या हो रहा है, उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यहां तक कि देश के कई वरिष्ठ खिलाड़ी उनके समर्थन में खड़े हैं। इन सब के बीच  पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर पूर्व बीसीसीआई प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी बयान सामने आया है। सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा कि मैं वास्तव में नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी समाचार पत्रों में पढ़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। मुझे खेल जगत में एक बात समझ में आई कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है। 
 

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: ‘बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही पुलिस’, पहलवानों ने कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा

गांगुली ने आगे कहा कि मुझे आशा है कि यह हल हो जाएगा। पहलवान देश के लिए बहुत सारी प्रशंसा लाते हैं और उम्मीद है कि यह हल हो जाएगा। कई राजनीतिक दल के नेता पहलवानों के साथ खड़े हैं। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने तुरंत कार्रवाई की मांग की। खिलाड़ियों में चोपड़ा के अलावा मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी स्टार रानी रामपाल, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान और मदन लाल ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवान 23 अप्रैल को अपना आंदोलन दोबारा से शुरू किया था। इसके बाद से यह पूरी तरह से जारी है। 
 

इसे भी पढ़ें: Mahavir Singh Phogat ने सभी पदक लौटाने की धमकी दी तो Sports Minister Anurag Thakur ने दिया बड़ा आश्वासन

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच पूरी करने देना चाहिये। ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगे मान ली गई है। अदालत ने भी निर्देश दे दिये हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।’’ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कई पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं।

Loading

Back
Messenger