Breaking News

इस दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, कहा- ‘अगर ये रोहित-कोहली का आखिरी साउथ अफ्रीका दौरा तो…’

मंगलवार से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। वहीं इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया 31 साल के लंबे इतंजार को खत्म करना चाहेगी। सीरीज की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका के तेद गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। 
दरअसल, एलन डोनाल्ड से जब पूछा गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका का आखिरी टेस्ट दौरा भी माना रहा है ऐसे में उनकी इस जोड़ी से क्या उम्मीदें हैं? इस पर डोनाल्ड ने कहा कि, वे यहां दक्षिण अफ्रीका में आकर खेलने के लिए उत्साहित होंगे। विराट को मैं जानता हूं कि उसका दिमाग कैसे काम करता है, आरसीबी में उसके साथ समय बिताने के बाद, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। वह यहां पूरी ताकत लगाए आएगा। अगर ये उनका साउथ अफ्रीका का आखिरी दौरा है जो कोई नहीं जानता तो मुझे लगता है कि वे यहां आकर वास्तव में इसे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए मुश्किल करेगा। वैसे भी विराट एक बेहद प्रेरित इंसान हैं। लेकिन नहीं, अगर ये उन दोनों का आखिरी दौरा है तो सच में वे बड़ा धमाका करेंगे। 
उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे दोनों बल्लेबाज अफ्रीका के लिए खतरा साबित होंगे मुझे लगता है कि ये देखना मजेदार होगा। वे लोग खेल के पूर्णतया दिग्गज हैं।  

Loading

Back
Messenger