Breaking News

Cricket News: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान पर रोक लगाई

  एडेन मार्कराम के शतक और गेराल्ड कोएट्जी के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 34.3 ओवर में 227 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की यह इस दौरे में पहली पराजय है। उसने इससे पहले टी20 श्रृंखला के तीनों मैच और वनडे श्रृंखला के पहले दोनों मैच में जीत दर्ज की थी।
मार्कराम ने 74 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उनकी इस पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने जोश हेजलवुड की पारी की अंतिम गेंद पर वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा किया।
क्विंटन डिकॉक (82) और कप्तान तेंबा बाावुमा (57) ने पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके अलावा रिजा हेंड्रिक्स ने 39 और मार्को यानसेन ने 32 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 157 रन था।

डेविड वॉर्नर (78) पूरे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी रन लेते समय उनका जूता निकल गया और वह रन आउट हो गए। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट गंवाए और 35वें ओवर में उसकी पूरी टीम आउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कोएट्जी ने 50 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर तबरेज शम्शी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Loading

Back
Messenger