Breaking News

AUS vs SA Semifinal: बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच, साउथ अफ्रीका टीम की खराब शुरूआत

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो रही है। वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि अभी तक गलत साबित हुआ है। वहीं 14 ओवरों तक साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिर चुके हैं। हालांकि, बारिश के कारण मुकाबले में खलल बढ़ रही है। साउथ अफ्रीका टीम ने एक जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बदलाव किए हैं।

 वहीं साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

 

बता दें कि, मिचेल स्टार्क ने कप्तान तेम्बा बावुमा को शून्य पर आउट किया। फिर फॉर्म में चल रहे क्विंटन डि कॉक को हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। स्टार्क ने ऐडन मार्करम और हेजलवुड ने रासी वान डर डुसेन के रूप में अपना दूसरा विकेट हासिल किया। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन है। 

 

Loading

Back
Messenger