Breaking News

ICC T20 Women World Cup 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचकर निकली पुरुषों की टीम से भी आगे

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री मार ली है। इंग्लैंड की टीम को छह रनों से मात देकर दक्षिण अफ्रीका का महिला क्रिकेटरों ने पुरुषों को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए और 165 रन का टारगेट दिया जिसे इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर सकी।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस टी20 विश्व कप में फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। बता दें कि पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम भी टी20 या वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है। ऐसे में महिला टीम ने फाइनलिस्ट बनकर इतिहास रच दिया है।

ऐसे दी इंग्लैंड को मात
आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में केपटाउन में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। चार विकट के नुकसान पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 164 रनों के स्कोर पर रोका। ताज़मिन ब्रित्स 68 और लौरा वोलवार्ड ने 53 रनों की पारी खेली और टीम को दमदार स्कोर खड़ा करने में मदद की। 

इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में सिर्फ छह रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम के लिए नेट सिवर ब्रंट ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली, जबकि दानी वाइट ने 34 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए आयाबोंगा खाका ने 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके और इंग्लैंड को फाइनलिस्ट बनने से रोका। शबनीन इस्माइल ने 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Loading

Back
Messenger