गत चैम्पियन इटली को हराकर स्पेन यूरो 2024 के नॉकआउट चरण में
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/06/spain-vs-italy_large_1441_154-822x483.webp)
गेलसेनकिरचेन। तीन बार की यूरोपीय चैम्पियन स्पेन ने मौजूदा चैम्पियन इटली को 1 . 0 से हराकर यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया। रिकार्डो कालाफियोरी के 55वें मिनट में किये गए आत्मघाती गोल से स्पेन को जीत तोहफे में मिली। स्पेन ने हालांकि पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
इटली के कोच लूसियानो स्पालेत्ती ने हार के बाद कहा ,‘‘ वे जीत के हकदार थे। हम मैच में कभी थे ही नहीं। प्रदर्शन में काफी अंतर था।’’ स्पेन पिछले तीन विश्व कप से जल्दी बाहर होता आया है। वहीं पिछली यूरो चैम्पियनशिप में उसे इटली ने सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया था। ग्रुप सी के मैच में इंग्लैंड ने डेनमार्क से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। वहीं सर्बिया और स्लोवेनिया का मैच भी 1 . 1 से ड्रॉ रहा।