Breaking News

SrivsIre के मुकाबले में मेजबान टीम ने बनाया खास रिकॉर्ड, भारत-पाकिस्तान के बाद उपबल्धि हासिल करने वाली तीसरी टीम बनीं

क्रिकेट के मुकाबलों में अगर किसी टीम के ओपनिंग और टॉप ऑर्डर खिलाड़ियों ने दमदार शुरुआत कर दी तो टीम को काफी मजबूती मिलती है। क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर की धमाकेदार पर्फॉर्मेंस के जरिए मैच में जीत हासिल करना काफी आसान हो जाता है। बल्लेबाजों के मजबूत खेल के जरिए मैच टीम के कब्जे में रहता है।

ऐसे काफी कम मुकाबले होते हैं जिनमें टीम का पूरा टॉप ऑर्डर ही धमाकेदार प्रदर्शन करता दिखता है। ऐसे मुकाबले विरले ही देखने को मिलते हैं बल्कि ये मुकाबले क्रिकेट के इतिहास में काफी खास भी हो जाते है। ऐसा ही एक मुकाबला हाल ही में देखने को मिला है जिसमें पूरी टीम के टॉप ऑर्डर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर बल्लेबाजी को खास पहचान दिलाई है।

आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका का कमाल
बता दें कि इस बार श्रीलंका की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने ही घर में खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के गॉल में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के टॉप-4 खिलाड़ियों निशान मधुशका (205 रन), कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (115 रन), कुसल मेंडिस (245 रन) और एंजेलो मैथ्यू (नाबाद 100 रन) ने धमाकेदार शतकीय पारियां खेली है। क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा सिर्फ तीसरी बार हो रहा है, जिसे एक बार और एशियाई टीम ने हासिल किया है।

भारत कर चुका है उपलब्धि हासिल
बता दें कि ये उपलब्धि सबसे पहले भारतीय टीम ने हासिल की थी। भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बनी थी जिसके टॉप चार खिलाड़ियों ने टेस्ट मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़े थे। सचिन तेंदुलकर (नाबाद 122 रन), राहुल द्रविड़ (129), वसीम जाफर (नाबाद 138 रन) और दिनेश कार्तिक (129) ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में शतकीय पारियां खेलकर इतिहास रचा था।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने भारत के रिकॉर्ड बनाने के 12 वर्षों बाद ये मुकाम हासिल किया था। पाकिस्तान की टीम ने 2019 में ये रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की थी। कराची में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी शान मसूद (135), आबिद अली (174), अजहर अली (118) और बाबर आजम (नाबाद 100 रन) ने शतक जड़े थे। 

Loading

Back
Messenger