Breaking News

पाकिस्तान की टीम में फूट, Babar-Shaheen के विवाद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी ने अपने विचार साझा किए

पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 में श्रीलंका से दो विकेट से हारने के बाद बाहर होना पड़ा था। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को सुपर 4 में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले टीम भारत से भी हार गई थी, जिस कारण वो सबसे खराब टीम साबित हुई।
 
इसी बीच सूचना मिली है कि श्रीलंका से मात खाने के बाद पाकिस्तान की टीम में फूट पड़ गी है। हार के कारण ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खराब हो गया है। जानकारी के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में श्रीलंका से मात खाने के बाद बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच काफी बहस हुई है। ये बहस इतनी तगड़ी थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को दखल देकर बीच बचाव करना पड़ा।
 
इस मुद्दे पर भीड़े दोनों खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम ने टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया है। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर को उन खिलाड़ियों के योगदान को पहचानने की सलाह दी जिन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस मुद्दे पर बहस बेहद तीखी हो गई थी। इस गर्मागर्मी के बाद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सदस्य ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है।
 
पाकिस्तान की प्रमुख वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार वरिष्ठ खिलाड़ी ने किसी भी विवाद से इनकार किया। टीम के सदस्य ने कहा कि खिलाड़ियों ने बैठक में केवल अपने विचार साझा किए। टीम के सदस्य ने बताया है कि टीम पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस कर रही है और आलोचकों की चिंता नहीं है। वेबसाइट के हवाले से वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा, एक मैच हारने से हमारे आलोचकों को अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिलता है, लेकिन ये केवल नकारात्मक अटकलें हैं। इन अफवाहों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। टीम में सब सही है इसकी पुष्टि करने के लिए टीम के सदस्य ने बताया कि सभी लोगों ने बैठक में साथ में हिस्सा लिया। टीम के साथ फ्लाइट में भी साथ में लौटे। 

Loading

Back
Messenger