Breaking News

Squash World Cup: भारत ने जापान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला मलेशिया से

चेन्नई।  दूसरी वरीयता प्राप्त भारत एसडीएटी डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश विश्व कप में पूल बी के मैच में जापान को 3 . 1 से हराकर शीर्ष पर रहा और अब सेमीफाइनल में सामना मलेशिया से होगा।
भारत पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है जहां चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया से खेलेगा।
भारतीय टीम में अभय सिंह, जोशना चिनप्पा, सौरव घोषाल और तन्वी खन्ना हैं। भारत ने पहले दो मैचों में हांगकांग चीन और दक्षिण अफ्रीका को 4 . 0 से हराया था। जापान पर मिली जीत के बाद यह तय हो गया कि सेमीफाइनल में उसे शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र से नहीं खेलना होगा।

इसे भी पढ़ें: Duleep Trophy में उत्तर क्षेत्र की कमान संभालेंगे मनदीप सिंह

भारत की शुरूआत खराब रही और अभय सिंह को तोमोताका एंडो ने हरा दिया। अगले मैच में हालांकि जोशना चिनप्पा ने सातोमी वातानाबे को हराया। फिर भारत के नंबर एक पुरूष खिलाड़ी सौरव घोषाल ने आर टीसुकुए को मात दी। आखिरी मैच में खन्ना ने अकारी मिदोरिकावा को हराया।
अब जापान सेमीफाइनल में मिस्र से खेलेगा जिसने मलेशिया को 3 . 1 से मात दी।

Loading

Back
Messenger