Breaking News

IPL 2025 से पहले SRH को झटका, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2025 शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वॉड में बदलाव कर दिया है। इंग्लैंड के ब्राइडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हैदराबाद ने वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है। मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं और तेज गेदंबाजी ऑलराउंडर हैं। वियान मुल्डर को अगला सीजन खेलने के लिए 75 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी। 
बता दें कि, ब्राइडन कार्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के दौरान चोट आई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के समय भी मुश्किल का सामना करते देखा गया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 7 ओवरों में ही 69 रन लुटा दिए थे। 
वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्राइडन कार्स को 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। ब्राइडन कार्स का टी20 रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है। एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 53 विकेट लेने के साथ-साथ 783 रन भी बनाए हैं, जिनमें 2 फिफ्टी शामिल हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत बड़ा झटका कहा जा सकता है।

Loading

Back
Messenger