आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबले में महज कुछ ही घंटे शेष हैं। लेकिन उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सबको अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को दूसरे क्वालीफायर में हराकर हैदराबाद टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया है। जहां वो 26 मई रविवार को केकेआर के खिलाफ फाइनल के लिए भिड़ेगी। लेकिन उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कोच साइमन हेलमोट ने कमिंस की तारीफ करते हुए उनकी कप्तानी की खासियत बताई है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कोच साइमन हेलमोट ने कहा कि, पैट कमिंस बहुत प्रैक्टिकल हैं बहुत शांत हैं। अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बारे में बहुत सोचते हैं। वह डाटा देखते हैं और अपनी जरूरत की चीजें लेते हैं। वह टीम मीटिंग में समय बर्बाद नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि राजस्थान के खिलाफ मैच की हमारी मीटिंग महज 35 सेकेंड चली होगी।
उन्होंने आगे कहा कि, कमिंस छोटी मीटिंग में भी जो चीजें बोलते हैं उसमें काफी जानकारी होती है। वह कोच के साथ अलग मीटिंग करते हैं। हम आम तौर पर बड़ी टीम मीटिंग नहीं करते हैं। जरूरत पड़ने पर जरूर ऐसा होता है ताकी हम हमेशा तैयार रहे।
हेलमोट ने जीत का श्रेय पैट कमिंस को दिया। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि बड़ा श्रेय कप्तान को जाता है। उन्हें जब लगा कि स्पिन का आजमाने की जरूरत है तब उन्होंने ऐसा किया। उस समय क्रीज पर दो दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। इसलिए उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर को उतारा अभिषेक ने काम पूरा करके दिया।
हैदराबाद कोच ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कीवी कोच डेनियाल विटोरी के बीच भी अच्छा तालमेल है। यही वजह है कि सनराइजर्स की टीम सफलता हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस और डेनियाल विटोरी के बीच अच्छे रिश्ते हैं। वह नए आइडिया पर काम करने के लिए उत्साहित रहते हैं।