हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच खेला जा रहा है। वहीं SRH के कप्तान पैट कमिंस ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीता है। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
वहीं दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं। जहां चेन्नई में मुस्तफिजुर रहमान को वीजा के कारण वापस देश लौटना पड़ा। वहीं पथिराना चोट के कारण नहीं खले रहे हैं। इनकी जगह मोईन अली, मुकेश चौधरी और तीक्षणा को मौका मिला है। दूसरी तरफ हैदराबाद में मयंक अग्रवाल की जगह नितीश रेड्डी और नटराजन की वापसी हुई है।
🚨 Toss Update 🚨@SunRisers win the toss and elect to bowl against @ChennaiIPL.
Follow the Match ▶️ https://t.co/O4Q3bQNgUP #TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/kS6PwFAl0a
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।