Breaking News

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद खतरे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, राष्ट्रपति ने जांच के लिए नियुक्त की कमेटी

सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ हार ने श्रीलंका बोर्ड का दर्द और बढ़ा दिया है। वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद निराशापूर्ण रहा है। टीम ने खेले गए 8 मैचों में महज 2 में ही जीत हासिल की है। साथ ही टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। जिसके बाद श्रीलंका सरकार ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। वहीं इस मामले में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी 4 सदस्यीय कमेटी नियुक्त की है, जो इसकी जांच करेगी। 
बता दें कि, न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार रानिल विक्रमसिंघे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने सोमवार को जांच के लिए 4 सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति की नियुक्ति की है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। इस कमेटी की अध्यक्षता विदेशी मंत्री असी सबरी करेंगे। इसके अलावा एसएलसी की समिति के सदस्यों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना भी जारी की गई। इसमें पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त कर दी गई है जो क्रिकेट बोर्ड के भविष्य का काम काज देखेगी। 
वहीं इससे पहले खेल मंत्री रणसिंघे ने कहा था कि, ये जनता के पैसे पर ऐश करने वाले लोग हैं। अगर राष्ट्रपति, महान्यायवादी और पुलिस महानिरीक्षक मेरी सहायता करते हैं तो पूरी एसएलसी कमिटी कम से कम 15 सालों के लिए जेल में होगी। 

Loading

Back
Messenger