धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 94) और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (64) के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन रविवार को यहां खराब शुरुआत से उबरते हुए स्टंप्स तक छह विकेट पर 242 रन बनाये।
बारिश के कारण दिन में महज 65.4 ओवर का खेल ही हो पाया।
श्रीलंका की टीम एक समय 54 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन उपकप्तान डिसिल्वा और मैथ्यूज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला।
इस साझेदारी को अबरार अहमद (59 रन पर एक विकेट) ने मैथ्यूज को आउट कर तोड़ा।
मैथ्यूज ने 109 गेंद की पारी में नौ चौके लगाये।
डिसिल्वा ने इसके बाद विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा (36) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। कामचलाऊ गेंदबाज आगा सलमान ने समरविक्रमा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इस विकेट के गिरते ही खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को रोक दिया गया।
डिसिल्वा ने अपने शतक से छह रन दूर है। उन्होंने अब तक 157 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े है।
इससे पहले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की जिससे पाकिस्तान ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पाकिस्तान के दोनों तेज गेंदबाजों अफरीदी और नसीम शाह ने शुरू से ही श्रीलंका के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा।
अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज निशान मधुशंका (चार) को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पाकिस्तान के 19वें गेंदबाज बने।
अफरीदी दाएं घुटने की चोट के कारण पिछले एक साल से नहीं खेल पाए थे और टेस्ट क्रिकेट में 99 विकेट पर अटके हुए थे। उन्होंने हालांकि तीसरे ओवर में ही यह लंबा इंतजार खत्म कर दिया।
अभी आधे घंटे का भी खेल नहीं हुआ था बारिश के कारण खिलाड़ियों को पवेलियन लौटना पड़ा। इससे 87 मिनट का खेल नहीं हो पाया और लंच को एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया।
खेल शुरू होने पर अफरीदी ने कुशाल मेंडिस (12) के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया जिन्होंने स्लिप में कैच दिया। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (29) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अगले ओवर में दिनेश चांदीमल (एक) ने नसीम शाह की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया।