Breaking News

T20 World Cup: श्रीलंका के खेल मंत्री का आरोप, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को मिल रही तरजीह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन टूर्नामेंट अभी से विवादों में आ गया है। पहले न्यूयॉर्क पिच और अब श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को टी20 वर्ल्ड कप में मिल रही तरजीह को लेकर आलोचना की है। 
दरअसल, ये मामला श्रीलंकाई टीम द्वारा अनुचित शेड्यूलिंग की शिकायत के बाद सामने आया है क्योंकि उन्हें अपने ग्रुप स्टेज मैच खेलने के लिए चार अलग अलग जगहों की यात्रा करनी पड़ी। जैसे कि ये पर्याप्त नहीं था, अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए डलास पहुंचने में 7 घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। 
श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने संसद को बताया कि, श्रीलंका क्रिकेट ने आईसीसी से शिकायत की है। कई देशों के साथ अलग-अलग व्यवहार किया जा रहा है। हमने टूर्नामेंट के आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगा है। 
टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने अभ्यास सुविधाओं उड़ान में देरी और अन्य बाधाओं के बारे में शिकायत की, जो श्रीलंका के खिताब की दौड़ को पटरी से उतार सकती हैं। 
एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि, अभ्यास सुविधाएं अच्छी नहीं हैं। विकेट अच्छे नहीं हैं। पिचले चार से पांच दिन हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं। हमें अभ्यास रद्द करना पड़ रहा है क्योंकि उड़ान में देरी हुई। हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने जा रहे हैं, हम एक ऐसी टीम हैं जिसने बाधाओं के बावजूद जीत हासिल की है। 

Loading

Back
Messenger