World Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम पर 10 फीसदी जुर्माना लगा, यहां जानें वजह
आईसीसी वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गित बनाए रखने के लिए श्रीलंका टीम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। दरअसल, इस मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया था। जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 326 रन ही बना पाई।
वहीं श्रीलंकाई टीम पर मैच फीस का जुर्माना एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य जवागल श्रीनाथ ने लगाया था। इस दौरान समय भत्ते पर विचार किया गया तो ये निर्धारित किया गया कि दासुन शनाका की टीम आवश्यक दर से 2 ओवर कम रही।
क्या है नियम?
बता दें कि, खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है। खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने अपराध स्वीकार कर लिया और औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता को नकारते हुए प्रस्तावित दंड पर सहमति भी दर्ज की है। ये आरोप मैदान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और शाहिद सैकत द्वारा लगाया गया। इसस पहेल मैच में, एडेन मार्करम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ा।