Breaking News

IND vs SL: 26 जुलाई से शुरू होगी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज, बीसीसीआई ने की कार्यक्रम की घोषणा

वर्तमान में भारतीय युवा टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम टीम को 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी किया है। जहां भारतीय टीम 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जो कि 1 अगस्त से शुरू होगी। 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम

26 जुलाई- पहला टी20 मैच  (पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)

27 जुलाई- दूसरा टी20 मैच  (पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)

29 जुलाई- तीसरा और आखिरी टी20 मैच (पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम)

1 अगस्त- पहला वनडे मैच (कोलंबो, प्रेमदासा स्टेडियम)

4 अगस्त- दूसरा वनेड मैच  (कोलंबो, प्रेमदासा स्टेडियम)

7 अगस्त- तीसरा और आखिरी वनडे मैच (कोलंबो, प्रेमदासा स्टेडियम)

हार्दिक पंड्या को मिल सकती है टी20 में टीम की कमान

वहीं कहा जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या को मिल सकती है। बता दें कि, हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद हार्दिक पंड्या के नाम पर बतौर टी20 कप्तान के नाम की अटकलें शुरू हो गई हैं। 

जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथ में जा सकती है। दरअसल, रोहित शर्मा ने बोर्ड से लंबा ब्रेक लिया है। जिस कारण उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान हो सकते हैं।  

Loading

Back
Messenger