श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार को खत्म हो गई। श्रीलंका ने मेजबानों के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप की अंक तालिका में बड़ा बदलाव किया। इससे पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान हुआ है जबकि भारत अभी भी टॉप पर काबिज है। बता दें कि, श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन 192 रन से जीत लिया। इससे पहले टीम ने पहला मुकाबला 328 रन से जीता था।
श्रीलंका इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले टीम 33.33 अंक प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर थी। दूसरे मैच में जीत के साथ टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका का अंक प्रतिशत 50 का हो गया है। वहीं, पाकिस्तान 36.66 के अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है। श्रीलंका ने चार मैचों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान ने पांच मैच खेले जिसमें उसे दो में जीत मिली।
Big changes to the World Test Championship standings following Sri Lanka’s emphatic series sweep over Bangladesh 👀#WTC25 | #BANvSLhttps://t.co/2fMkF6mJB2
— ICC (@ICC) April 3, 2024
श्रीलंका की जीत से भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत नौ मैचों में 6 जीत के साथ टॉप पर बना हुआ है। टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 68.51 का है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसका अंक प्रतिशत 62.50 का है। वहीं तीसरे स्थान पर 6 मैचों में तीन जीत के साथ न्यूजीलैंड है जिसका अंक प्रतिशत 50 का है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम पांचवें स्थान से छठे पायदान पर पहुंच गई। वहीं, बांग्लादेश की टीम सातवें स्थान से खिसक कर आठवें पायदान पर पहुंच गई है। उसका अंक प्रतिशत 25 है।