Breaking News

IndvsSL T20 Series : दूसरे टी20 में हुई भारत की हार, अक्षय सूर्या की पारी पर फिरा पानी, सीरीज हुई बराबर

भारत और श्रीलंका के बीच हुई टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसाल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम मजबूत स्कोर खड़ा कर सकी।
 
जवाब में रन बनाने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की तरफ से एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने धुआंदार अर्धशतकीय पारी खेली। मगर दोनों की दमदार पारी के बाद भी भारतीय टीम रन चेज नहीं कर सकी और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 190 रन बना सकी। दरअसल भारतीय टीम को काफी खराब शुरुआत मिली।
 
शुरुआती तीन ओवर में भारतीय टीम के तीन विकेट काफी सस्ते में निपट गए। ओपनिंग जोड़ी ईशान किशन (2) और शुभमन गिल (5) के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी (5) रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए मगर आउट हो गए। पहले मुकाबले में छाने वाले दीपक हुड्डा कोई खास कमाल नहीं कर सके और महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पारी को संभालने के लिए मैदान पर टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल मैदान पर उतरे। दोनों ने भारतीय पारी को संभालते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े।
 
भारत की पारी को मजबूती देने के साथ ही सूर्यकुमार यादव 51 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। भारत को अंतिम ओवर में 21 रनों की दरकार थी मगर भारतीय टीम अंतिम ओवर में सिर्फ चार बना बनाने में सफल हुई।
 
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने 22 गेंदों में छह छक्कों और दो चौकों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके साथ मिलकर श्रीलंका की पारी को चमिका करूणारत्ने ने महज चार ओवरों में 68 रनों की धमाकेदार साझेदारी खेलकर श्रीलंका के स्कोर पर 200 से पार पहुंचाया था।
 
भारतीय गेंदबाजों में फिर चमके उमरान मलिक
भारतीय गेंदबाजों में उमरान मलिक फिर से इस मुकाबले में सफल साबित हुए। उमरान मलिक ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शिवम मावी इस मुकाबले में खास अच्छे नहीं चले और उन्होंने चार ओवर में 53 और अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में 37 रन लुटाए। 

Loading

Back
Messenger