Breaking News

World Cup 2023 के लिए स्टेडियमों का किया जाएगा कायाकल्प, BCCI देगी 50 करोड़ रुपये

विश्व कप 2023 के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके बाद अब विश्व कप की उलटी गिनती जारी हो गई है। भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। वहीं भारत में होने वाले इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है।
 
बीसीसीआई ने स्टेडियमों की स्थिति में सुधार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत बीसीसीआई देश के कुल सात स्टेडियमों में सुधार का काम करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार बोर्ड ने स्टेडियमों में नई सुविधाएं मुहैया करवाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने स्टेडियमों में सुधार करने के लिए 50-50 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। जिन स्टेडियमों में सुधार किया जाएगा उसमें कोलकाता का ईडन गार्डन्स से लेकर लखनऊ का अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम शामिल है।
 
वानखेडे में लगेगी फ्लडलाइट्स
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी बीसीसीआई नई फ्लडलाइट्स लगवाने जा रही है। इस स्टेडियम में कॉर्पोट बॉक्स भी लगाए जाएंगे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम को अपडेट किया जाएगा। धर्मशाला में नई आउटफील्ड बनाई जाएगी। पुणे के स्टेडियम में छत का काम होगा। दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में सीट्स और टॉयलेट को बेहतर करवाया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में टिकट सिस्टम को भी बेहतर किया जाएगा। वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पिच का काम जारी है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भी पिच अप्रेड होने के साथ एलईडी लाइट्स लगवाई जाएंगी।
 
लखनऊ पर अधिक ध्यान
जानकारी के मुताबिक आईपीएल में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले काफी लो स्कोरिंग थे। ऐसे में बीसीसीआई के इस स्टेडियम की पिच की काफी आलोचना की गई थी। ऐसे में विश्व कप को लेकर इस स्टेडियम पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में 11 नई पिचें तैयार की गई है। इकाना स्टेडियम में नई घास लगाई गई है। इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा जो 29 अक्टूबर को होना है। इस स्टेडियम पर विश्व कप के कुल 5 मुकाबले खेले जाने है।

Loading

Back
Messenger