Breaking News

PSG से निष्कासित किए जाने के बाद आया Lionel Messi का बयान, अपनी इस गलती के लिए मांगी माफी

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए है। लियोनेल मेसी को उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मन से निष्कासित कर दिया था। लियोनेल मेसी ने सऊदी अरब की यात्री की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासत्मक एक्शन लिया गया था। इसके तहत उन्हें क्लब से निष्कासित किया गया था।
 
वहीं अब लियोनेल मेसी ने सऊदी अरब की अनधिकृत यात्रा पर जाने के लिए शुक्रवार को माफी मांगी है। लियोनेल मेस्सी ने अपने क्लब के सभी सदस्यों से माफी मांगी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट में लियोनेल मेसी ने अपने 45.8 करोड़ फॉलोअर्स से एक वीडियो के जरिए कहा कि वो अपनी टीम के साथियों और क्लब से माफी मांगना चाहते है।”
 
बता दें कि सात बार के बैलन डी’ओर विजेता लियोनेल मेसी ने सऊदी अरब की यात्रा की थी, जिसके लिए उन्होंने अपने क्लब पीएसजी से अनुमति नहीं मांगी थी। जबकि पीएसजी के कॉन्ट्रैक्ट में साफ है कि वो किसी अन्य देश की यात्रा नहीं कर सकते है मगर लियोनेल मेसी ने सऊदी अरब की यात्रा कर नियम को तोड़ा है।
 
वहीं इस कारण वो क्लब के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं ले सके। लियोनेल मेसी ने कहा कि मैंने ईमानदारी से सोचा था कि हम मैच के बाद के दिन की छुट्टी लेने जा रहे हैं जैसा कि पिछले हफ्तों में हुआ था। मैंने सऊदी अरब की इस यात्रा का आयोजन पहले ही रद्द कर दिया था। इस बार मैं इसे रद्द नहीं कर सका। मैंने जो किया उसके लिए मुझे खेद है और मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि क्लब क्या करने का फैसला करता है।”
 
माना जा रहा है कि लियोनेल मेसी के इस कदम से क्लब नाराज है। क्लब और लियोनेल मेसी का दो वर्षों का कॉन्ट्रैक्ट था जिसे अब क्लब तोड़ सकता है क्योंकि मेसी ने नियमों का उल्लंघन किया है। माना जा रहा है कि अब लियोनेल मेसी को क्लब कई दिनों के लिए दरकिनार कर देगी। इसके बाद इस सप्ताह के अंत में पीएसजी के मैच में लिग 1 में लियोनेल मेसी नहीं खेल सकेंगे। हालांकि लियोनेल मेसी के निलंबन पर क्लब के कोच ने कहा है कि उन्हें सिर्फ इसकी जानकारी दी गई थी।

Loading

Back
Messenger