Breaking News

स्टार फुटबॉलर Lionel Messi को मिली जान से मारने की धमकी, फायरिंग के बाद लिखा- “हम तुम्हारा इंतजार कर रहे”

अर्जेंटीना की टीम को विश्व कप 2022 जीताने वाले स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की जान को खतरा है। उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। यही नहीं हमलावरों ने 2 मार्च की देर रात उनके परिवार की दुकान पर हमला भी बोला है। हमलावरों ने उनकी दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस फायरिंग में दुकान के शीशे टूट गए। बदमाशों ने फायरिंग करने के बाद वहां एक नोट छोड़ा जिसमें लिखा था, मेसी हमें तुम्हारा इंतजार है।

बता दें कि अर्जेंटीने के रोसारियो में मेसी के परिवार का एक सुपरमार्केट है। इस सुपरमार्केट पर ही दो बंदूकधारियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग के बाद दुकान के शीशे टूट गए। बदमाशों ने कुल 14 गोलियां दुकान के शीशों पर दागी है, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

इस मामले में रोसारियो के मेयर का बयान भी सामने आया है। दरअसल बदमाशों ने सुपरमार्केट के बाहर एक नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मेयर रोसारियो भी लियोनेल मेसी और उसके परिवार को नहीं बचा सकेगा। नोट के मुताबिक वो खुद भी एक ड्रग तस्कर है। वहीं इस हमले के बाद मेयर पाब्लो जावकिन ने कहा कि जिस सुपरमार्केट को बदमाशों ने निशाना बनाया वो फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी का है। मेयर ने कहा कि बदमाशों का मकसद शहर में अराजकता फैलाना है।

जानकारी के मुताबिक इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये भी कहा गया है कि इस हमले का मुख्य उद्देश्य सिर्फ ध्यान आकर्षित करना था। राहत रही कि हमले के समय कोई सुपरमार्केट में उपस्थित नहीं था। ऐसे में इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर खंगालने शुरू कर दिए है।

बता दें कि कहा गया है कि इससे पहले मेसी या उनके परिवार को किसी तरह की धमकी नहीं मिली है। हमलावरों ने इस तरह की धमकी क्यों दी और इस फायरिंग के पीछे क्या मकसद है इसे भी जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हाल ही में मिला खिताब
हाल ही में अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और स्टार प्लेयर लियोनेल मेस्सी फीफा के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुने गए है। ये दूसरा मौका है जब उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है। कतर विश्व कप 2022 जीतने के बाद लियोनेल मेस्सी को ये खिताब मिला है। लियोनेल मेस्सी ने पुरुष वर्ग में फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया है।  

Loading

Back
Messenger