आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मिचेल स्टार्क ने कहा कि रविवार को यहां दूसरे वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप के शुरुआती विकेट झटकने से उनके गेंदबाजी जोड़ीदारों ने अधिक आक्रामकता बरती जिससे मेजबान टीम महज 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गयी।
भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सबसे खराब वनडे हार का सामना करना पड़ा जिसमें मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
स्टार्क ने पावरप्ले में भारत के पूरे शीर्ष क्रम को समेट दिया। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पावरप्ले में चार विकेट की बदौलत 53 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
स्टार्क ने कहा, ‘‘यह हमारा पूरी तरह से दबदबे वाला गेंदबाजी प्रदर्शन था, बल्कि हमने पावरप्ले में विकेट झटके जिससे हमें पूरी पारी के दौरान और अधिक आक्रामकता से गेंदबाजी करने में मदद मिली। ’’
उन्होंने साथ ही कहा कि बल्लेबाजी के दौरान उनकी आक्रामकता का कारण भी भारत को कम स्कोर पर समेटना रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘इतने कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करना था, हम पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते थे। और मिच (मार्श) और ट्राव (ट्रेविस हेड) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। ’’
यह पूछने पर कि क्या सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उन्होंने कोई योजना बनायी थी क्योंकि वह लगातार दूसरी बार इस गेंदबाज की पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए।
इस पर स्टार्क ने कहा, ‘‘मैं नहीं कह सकता हूं कि मैंने इसे तरीके से सोचा था कि कौन बल्लेबाज है। मेरे लिये योजना नहीं बदलती, भले ही वो बायें हाथ बल्लेबाज हो या फिर दायें हाथ का बल्लेबाज। मैं तेज गेंदबाजी के साथ स्विंग और स्टंप हिट करने की कोशिश करता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना में पिछले 13 साल से बदलाव नहीं हुआ है जो स्टंप पर गेंदबाजी करने और स्विंग करने की होती है। मेरी भूमिका पावरप्ले में विकेट चटकाने की कोशिश करने की है।