Breaking News

IndvsAus के बीच बेहद खास हैं आंकड़े, ODI इतिहास की खास बातें जानें यहां

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने अंजाम की ओर पहुंचने वाला है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है। खासतौर से हर भारतीय की उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर भारतीय टीम इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाए।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कई क्रिकेट मैच खेले गए है। आंकड़ों के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 150 बार भिड़ चुकी है। दोनों के बीच 19 नवंबर को 151वां एक दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला वर्ष 1980 में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 66 रनों से जीता था। इसके बाद भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में कंगारुओं ने 83 में जीत हासिल की है। वहीं भारत के खाते में 57 मुकाबले आए है और 10 बेनतीजा रहे है।
 
सर्वोच्च टीम स्कोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में ही दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है। भारतीय टीम ने इंदौर वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ही ये मुकाबला खेला गया था।
 
न्यूनतम स्कोर
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूनतम स्कोर भी भारत ने ही बनाया है। वर्ष 1981 की जनवरी में सिडनी वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम सिर्फ 63 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।
 
सबसे बड़ी जीत
दोनों टीमों के बीच फरवरी 2004 में खेला गया सिडनी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम 208 रनों के बड़े स्कोर से हारी थी। ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार है।
 
सबसे रोमांचक जीत
दोनों टीमों के बीच चेन्नई में अक्टूबर 1987 में खेले गए मुकाबले में एक रन से कंगारुओं की टीम ने जीत हासिल की थी।
 
सबसे ज्यादा रन
दोनों टीमों के बीच सबसे अधिक रन बनाने में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। वन डे मैचों के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने कुल 3077 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े है।
 
सर्वाधिक शतक
रनों के साथ साथ दोनों टीमों में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर का ही नाम शीर्ष पर है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल नौ वनडे शतक जड़े है।
 
सबसे अधिक छक्के
दोनों टीमों में धाकड़ खिलाड़ी हैं जिनका बल्ला बेजोड़ होकर चलता है। बेहतरीन शॉट मारने मे हिटमैन रोहित शर्मा का कोई सानी नहीं है। छक्के जड़ने की भी रोहित में गजब की पॉवर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अबतक 84 छक्के जड़ चुके है।
 
सर्वाधिक विकेट
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली भारत के खिलाफ कुल 32 मैचों में 55 विकेट चटका चुके है।
 
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक के नाम है। उन्होंने अक्टूबर 2007 में वानखेड़े वनडे में कंगारुओं के छह विकेट चटकाते हुए सिर्फ 27 रन देने का कारनामा किया था।
 
शानदार विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में शीर्ष पर हैं जिन्होंने कुल 79 खिलाड़ियों को चलता किया है। उन्होंने 73 कैच और छह स्टंपिंग की है।

Loading

Back
Messenger