Breaking News

Ashes 2023 में Steve Smith के पास धमाल करने का मौका, स्टीव वॉ और एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ पर सभी की नजरें होगी। लगातार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने अगर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तो वो एलेन बॉर्डर से लेकर स्टीव वॉ तक का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। इस टूर्नामेंट में वो शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते है।
 
गौरतलब है कि एशेज 2023 के जरिए ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत भी हो गई है। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। दुनिया की सर्वाधिक पुरानी इस टेस्ट सीरीज में देखना होगा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हाल का टूर्नामेंट जीत कर आई उत्साह से भरपूर टीम इस सीरीज को जीतेगी या इंग्लैंड की टीम से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम शानदार प्रदर्शन कर सकते है।
 
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ भी मैदान में होंगे जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले में शतक लगाया है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में स्टीव का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में भी वो दमदार तरीके से खेलते हैं तो उनके बल्ले से निकले रन कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते है। गौरतलब है कि एशेज के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उनके बाद जैक होब्स का नंबर आता है। वहीं स्टीव का बल्ला अगर चलता है तो वो पांच से दूसरे नंबर पर आ सकते है।
 
बता दें कि सर डॉन ब्रैडमैन ने एशेज सीरीज में कुल 5028 रन बनाए है, जबकि स्टीव स्मिथ 3022 रन बना चुके है। ऐसे में अगर वो दमदार पारी खेलते हैं तो उनके पास पांचवे स्थान से दूसरे स्थान तक आने का पूरा मौका होगा। आंकड़ों के मुताबिक अगर को 593 रन बनाते हैं तो दूसरे नंबर पर स्थित जैक हॉब्स को पछाड़ सकते हैं, जिनके खाते में 3636 रन है। अगर वो 179 रन बनाते हैं तो तीसरे स्थान पर बने हुए एलेन बॉर्डर को पछाड़ सकते है। उनके 130 रन बनाते ही वो स्टीव वॉ को चौथे से पांचवे नंबर पर खिसका देंगे, जिन्होंने एशेज में 3173 रन बनाए हुए है।
 
बता दें कि स्टीव स्मिथ एशेज में खेलने वाले इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो वर्तमान में भी क्रिकेट खेल रहे है। एशेज में टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में नौ बल्लेबाज रिटायर हो चुके है। ऐसे में सिर्फ स्मिथ के पास ही कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका होगा। अगर अपनी धुआंदार परफॉर्मेंस उन्होंने एशेज में भी जारी रखी तो वो कई दिग्गजों को पछाड़ सकते है।

Loading

Back
Messenger