Breaking News

स्टीव स्मिथ ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेलेंगे ODI क्रिकेट

टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टिव स्मिथ ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी कप्तान में टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई। ऐसे में अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। साथ ही उनकी इच्छा है कि देश के लिए ओलंपिक 2028 में भी खेलें। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका ये फैसला शायद लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने की इच्छा को दर्शाता है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद अपने फैसले के बारे में स्टीव स्मिथ ने टीम के साथियों को बताया और कहा कि ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है। 

वहीं एक प्रेस रिलीज में स्मिथ ने कहा कि, ये बेहतरीन सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और बेहतरीन यादें रही है। दो वर्ल्ड कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक बेहतरीन मौका है, इसलिए ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है। 

बता दें कि, 35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी 2010 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 4 मार्च 2025 को अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला है। इन 15 सालों में उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, क्योंकि तब वे एक स्पिनर के तौर पर ज्यादा पहचाने जाते थे। उस मैच में उनको दो विकेट मिले थे। वहीं अंतिम मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 96 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। 

Loading

Back
Messenger