Breaking News

स्टिमक ने Intercontinental Cup से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये 41 खिलाड़ियों को चुना

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने जून में भुवनेश्वर में होने वाले इंटरकांटिनेंटल कप से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये बृहस्पतिवार को 41 खिलाड़ियों को चुना।
शिविर 15 मई से भुवनेश्वर में शुरू होगा।
फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत का सामना लेबनान (99), वानुआतू (164) और मंगोलिया (183) से होगा। इसके बाद टीम बेंगलुरू में जून जुलाई में सैफ चैम्पियनशिप खेलेगी।

संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर : विशाल कैथ, गुरप्रीत सिंह संधू, पी लाचेंपा तेम्पा, अमरिंदर सिंह
डिफेंडर : शुभाशीष बोस, प्रितम कोताल, आशीष राय, ग्लेन मार्टिंस, संदेश झिंगन, एन रोशन सिंह, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसना कोंशाम, मेहताब सिंह, राहुल भेके, नरेंदर
मिडफील्डर : लिस्टन कोलासो, आशिक कुरूनियन, सुरेश सिंह वांगजाम, रोहित कुमार, उदांता सिंह, अनिरूद्ध थापा, एन महेश सिंह, निखिल पुजारी, यासिर मोहम्मद, रित्विक दास, जैकसन सिंह, सहाल अब्दुल समद, राहुल केपी, लालेंगमाविया राल्टे, एल छांगटे, बिपिन सिंह, रोलिन बोर्गेस, विक्रम प्रताप सिंह, नंद कुमार, जैरी एम
फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, शिवशक्ति नारायणन, रहीम अली, ईशान पंडिता।

Loading

Back
Messenger