Breaking News

Street soccer league: ‘स्ट्रीट’ फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए रोनाल्डिन्हो शुरू करेंगे लीग

लॉस एंजिलिस। ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के लिए विश्वव्यापी ‘स्ट्रीट सॉकर लीग’ शुरू कर रहे हैं।
लंबे समय तक बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी का खेल भी सड़क और गलियों में शुरू हुआ था और वह चाहते हैं कि इस तरह से खेल से जुड़ने वालों खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का वैश्विक मंच मिले।

आयोजकों ने शनिवार को बताया कि यह वैश्विक स्ट्रीट लीग ‘2023 के आखिर’ में शुरू होगी। शुरुआत में इसमें सोशल मीडिया के जरिये खिलाड़ियों को परखा जायेगा, जहां सभी उम्र के ‘स्ट्रीट’ फुटबॉल खिलाड़ी प्रतियोगिता की टीमों में से एक में शामिल होने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल और खेल के तरीकों का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Spanish League: बेनजेमा ही हैट्रिक से मैड्रिड ने अल्मेरिया को 4-2 से हराया

दुनिया भर के प्रमुख शहरों में इसके मैचों और कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में टीमें ‘आरजीएसएल (रोनाल्डिन्हो ग्लोब स्ट्रीट टीम) चैंपियंस’ के खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।
अपने करियर के दौरान दो बार विश्व के साल के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी रहे रोनाल्डिन्हो ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और यह भविष्य के खिलाड़ियों का समर्थन करने का एक शानदार मौका होगा।

Loading

Back
Messenger