Breaking News

Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी मैच में रचा इतिहास, कोई नहीं कर पाया ऐसा

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया (END vs AUS) के खिलाफ पांचवां टेस्ट ब्रॉड के करियर का आखिरी टेस्ट मैच रहा। 37 वर्षीय इंग्लिश सीमर ने अपने पूरे करियर में कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। इसके साथ ही वो जाते जाते एक और कारनामा अपने नाम कर गए हैं।  
दरअसल, 2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ब्रॉड का ये 167वां मैच था। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पारी का आखिरी विकेट उन्होंने चटकाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी का विकेट जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वहीं इससे पहले उन्होंने टॉड मर्फी को भी विकेट के पीछे कैच कराया। 
 
 

ब्रॉड के नाम दर्ज अनोखा रिकॉर्ड

हालांकि, बल्लेबाजी करते हुए भी ब्रॉड ने एक कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने अपनी आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ब्रॉड नाबाद रहे। इसके बाद चौथे दिन उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ा जो कि ओवर की आखिरी गेंद थी। इसके अगले ही ओवर में एंडरसन अपना विकेट गंवा बैठे जबकि ब्रॉड 8 रन बनाकर नाबाद रहे। फिलहाल, वह टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने वाले और गेंदबाजी में विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

स्टुअर्ट ब्रॉड का क्रिकेट करियर
बहरहाल, स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनके नाम 3662 रन भी दर्ज हैं। वहीं 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी ब्रॉड ही हैं। वनडे में ब्रॉड के नाम 178 विकेट जबकि टी20 में 65 विकेट दर्ज हैं। 

Loading

Back
Messenger