IND vs ENG: इस इंग्लिश दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- शर्म की बात है विराट कोहली नहीं खेल रहे
इग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए भी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इस स्क्वॉड में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। वह पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले थे। इंग्लैंड के क्रिकेटर ने कोहली का सीरीज से बाहर होना शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि ये यंग खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है।
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आईएएनएस से कहा कि, ये सीरीज के लिए शर्म की बात है कि विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। लेकिन हमेशा की तरह फैमिली पहले आनी चाहिए। भारत ने आखिरी टेस्ट जीता था। ये युवाओं के लिए अच्छा मौका है कि वह कोहली की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करें। हमने पाकिस्तान में 3-0 से सीरीज जीती थी। न्यूीजीलैंड में भी हम अच्छे रहे थे। बैजबॉल क्रिकेट को आगे ले जा रहा है इसे भविष्य में देखना दिलचस्प होगा।
हालांकि, ये पहला मौका है जब विराट कोहली घरेलू सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। भारत ने हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद विशाखापट्टनम में धमाकेदार वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को निजी कारण बताते हुए ब्रेक लिया था। वहीं कोहली इस समय कहां हैं, ये किसी को नहीं पता है।