Breaking News

सुमित नागल को मिली निराशा, इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट के पहले दौर में हारे

भारत के सुमित नागल को बीएनपी परीबस ओपन के पहले दौर में कनाडा के मिलोस राओनिच ने सीधे सेटों में हरा दिया।
रफेल नडाल के नाम वापिस लेने के बाद नागल ‘लकी लूजर’ के तौर पर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।

एटीपी रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज नागल को एक घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 3 . 6, 3 . 6 से पराजय झेलनी पड़ी।
नागल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गए थे लेकिन ऐन मौके पर नडाल के नाम वापिस लेने के बाद मुख्य ड्रॉ में पहुंचे।

नागल जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। अगर वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में आकर बने रहते हैं तो पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger