हांगझोउ। भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को यहां मकाऊ के हो टिन मार्को लेउंग के खिलाफ बिना कोई गेम गंवाए एशियाई खेलों के पुरुष एकल में एकतरफा जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पांचवें वरीय नागल को पहले दौर में बाई मिला था और दूसरे दौर का उनका यह मैच पहले ही काफी आसान माना जा रहा था क्योंकि प्रतिद्वंद्वी के पास एटीपी की रैंकिंग भी नहीं है।
एटीपी रैंकिंग में 159वीं रैंकिंग पर काबिज नागल ने महज 45 मिनट में 6-0, 6-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।
अगले दौर में उनके सामने कजाकिस्तान के बेइबित जुकायेव और ताजिकिस्तान के फिरोज मुखिदिनोव के बीच होने वाले दूसरे दौर के एक अन्य मैच के विजेता की चुनौती होगी।
दूसरी वरीयता प्राप्त साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन अपने पुरुष युगल अभियान की शुरुआत रविवार को ही नेपाल के अभिषेक बस्तोला और प्रदीप खड़का के खिलाफ करेंगे। इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी आसान जीत के दावेदार होंगे।