Breaking News

SAFF में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर बोले Sunil Chettri, कहा- दोनों टीमों के बीच होती है…..

भारतीय फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप यानी सैफ की शुरुआती मौके पर पाकिस्तान की टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट, हॉकी या फिर फुटबॉल किसी भी खेल में मुकाबला हो, इन मुकाबलों का रोमांच अलग ही स्तर पर देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमें सिर्फ जीतने और दूसरी टीम को हराने के ही इरादे से मैदान पर उतरती है।
 
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होंगी। सैफ कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि मैदान पर उतरते ही जब रेफरी मैच शुरू करने के लिए सीटी बजाते हैं वैसे ही पूरे मैदान का माहौल बदल जाता है। सब स्थिति सामान्य से शत्रुतापूर्ण में बदल जाती है।
 
सुनील छेत्री ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कई मुकाबले खेले है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैच से पहले और बाद में संबंध काफी अच्छे है। दोनों टीमों के खिलाड़ी दोस्तों की तरह व्यवहार करती है। मगर मैदान में पहुंचने पर जैसे ही रेफरी सीटी बजाते हैं वैसे ही दोनों टीमों के बीच परिस्थिति नाटकीय तौर से बदल जाती है। उन्होंने कहा कि ये व्यवहार उनमें और टीम के अन्य खिलाड़ियों में डिफॉल्ट तौर पर है। ये हम दोनों देशों में ही शामिल है, हम उनके खिलाफ हारना किसी भी सूरत में नहीं चाहते है।
 
बात दें कि सैफ चैंपियनशिप में इस बार दो ग्रुप बांटे गए है। इसमें ग्रुप ए में कुवैत, नेपाल, भारत और पाकिस्तान शामिल है। वहीं ग्रुप बी में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश शामिल है। सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान का सामना 21 जून को भारत, 24 जून को कुवैत और 27 जून को नेपाल से होना है। सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला फुटबॉल मैच भी है। पिछले मुकाबले में भारत ने सैफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का आगमन वीजा जारी होने में देरी के कारण अनिश्चितता से घिरा हुआ था। सोमवार की रात मॉरिशस में भारतीय उच्चायोग ने आखिरकार सभी लंबित आवेदनों को मंजूरी दे दी जिससे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा का मार्ग प्रशस्त हो गया। पाकिस्तान की टीम चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मॉरिशस में थी जिसे जिबूती ने जीता।

Loading

Back
Messenger