Breaking News

Sunil Chhetri छह जून को कुवैत के खिलाफ विश्व कप ‘क्वालीफाइंग मैच’ के बाद लेंगे संन्यास

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने छह जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
छेत्री (39) फुटबॉल के दो दशक लंबे अपने शानदार करियर को अलविदा कहेंगे।

भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘कुवैत के खिलाफ मैच आखिरी होगा।’’
भारत वर्तमान में चार अंकों के साथ ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष पर चल रहे कतर के बाद दूसरे स्थान पर है।

छेत्री ने मार्च में भारत के लिए गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 150वां मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने गोल भी दागा था। हालांकि, भारत वह मैच 1-2 से हार गया था।
छेत्री ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी। देश के लिए अभी तक उन्होंने 94 गोल किए हैं।

Loading

Back
Messenger