Breaking News

Border Gavaskar Trophy को लेकर इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, बताया किसके जीतने की संभावना ज्यादा

इस साल नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने ही नाम पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम ये सीरीज जीतने वाली है और सीरीज की स्कोरलाइन क्या होगी? गावस्कर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतने जा रही है। 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर सुनील गावस्कर ने संडे मिडे-डे को लिखे अपने कॉलम में कहा कि, ये निश्चित रूप से एक रोमांचक सीरीज होगी, क्योंकि दोनों टीमों के पास प्रतिभा है और ये भी दिखाएगा कि टेस्ट मैच क्रिकेट हमारे प्रिय खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप क्यों है। मेरी भविष्यवाणी है कि भारत 3-1 से जीतेगा। भारतीय टीम ने पिछली दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। भारतीय टीम ने पिछली दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। इसके अलावा पिछली चार सीरीज भारत ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी की जीती हैं। यही कारण है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव होगा। 
सुनील गावस्कर ने ये भी बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या है। उन्होंने अपने कॉलम में आगे लिखा, डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद उनकी ओपनिंग बैटिंग की समस्याएं बढ़ गई हैं और मध्यक्रम भी थोड़ा सा डगमगा रहा है। जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से चुनौती के लिए तैयार है। 

Loading

Back
Messenger